अल्मोड़ा में बड़ा हादसाः 50 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक गंभीर रूप से घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के दन्या दोड़म क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में दो लोग सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे को हल्की चोटें आई हैं।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात 1 बजे एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी थी, जिससे ड्राइवर के बचाव में काफी समय लगा। समय पर मिली सूचना और स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ी अनहोनी टल गई। स्थानीय लोगों ने खाई में गिरी कार को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दन्या थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादस में पिथौरागढ़ के जीजीआईसी रोड निवासी दीपक पाण्डे (40) कार के नीचे दब गए थे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। उनके पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जबकि पिथौरागढ़ के जीआईसी रोड निवासी नीरज जोशी को हल्की चोटें आईं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440