किसी वरदान से कम नहीं हैं मिश्री गर्मियों में

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। मिश्री का स्वाद मीठा होता है और आमतौर पर इसे खाना खाने के बाद खाया जाता है। किसी भी मीठी बात या सौम्य व्यक्ति को मिश्री की डली का विशेषण दिया जाता है। यदि किसी की मीठी वाणी हो तो उसे कानों में मिश्री घोलना कहा जाता है, लेकिन मिश्री सिर्फ स्वाद से ही मीठी नहीं होती, बल्कि मिश्री के सेहत से जुड़े कई फायदे भी हैं।
एनर्जी बूस्टर – मुंह का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ मिश्री के सेवन से शरीर को एनर्जी भी मिलती है। सौंफ के साथ मिश्री का सेवन करने से मूड भी अच्छा रहता है।
माउथ फ्रैशनर – सौंफ के साथ मिश्री का इस्तेमाल करने से मुहं की बंदबू दूर होती है। इसका मीठा स्वाद और फ्लेवर न केवल आपको तरोताजा महसूस करवाता है बल्कि मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को भी खत्म करता है।
ताजा पेय मिश्री – कई लोग मिश्री का इस्तेमाल ताजा पेय के रूप में करते है। एक गिलास पानी में मिश्री पाऊडर मिलाकर पीने से दिमाग और शरीर ठीक रहता है और तनाव से निजात मिलता है।
नाक से खून आने की समस्या को दूर करता है – यह समस्या गर्मी के मौसम में आम बात है। कई लोगों को नाक से खून आने की समस्या होती है। मिश्री से तुंरत ही नाक से खून आना बंद हो जाता है।
खांसी से छुटकारा – बदलते मौसम के कारण बच्चे सर्दी और खांसी की चपेट में जल्दी आ जाते है। ऐसे में बच्चे को मिश्री खिलाने से तुरंत आराम मिलता है।
गले में खराश – आप जुकाम और गले की खराश से परेशान है तो मिश्री से बना पानी पीने से काफी हद तक आराम मिलता है। इसके अलावा आप मिश्री का छोटा टुकड़ा चूस भी सकते है। इससे भी फायदा होता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440