
समाचार सच, नैनीताल। श्रीराम सेवक सभा की ओर से आयोजित नंदा देवी महोत्सव के अंतर्गत नयना देवी मंदिर परिसर में विविध धार्मिक अनुष्ठान जारी है, तो दूसरी ओर मंदिर परिसर के भव्य मंडप पर स्थापित मां नंदा सुनंदा के दर्शनों को भक्तों की उमड़ना है। बुधवार को मां नंदा सुनंदा का डोला नगर भ्रमण को निकली , शाम को मूर्तियों को नैनी झील में विसर्जित किया जाएगा। मंदिर परिसर में सुंदर कांड पाठ के साथ नंदा चालीसा पाठ किया गया। जिसमें पंडित भगवती प्रसाद जोशी, कैलाश जोशी, जगदीश बवाड़ी, मुकेश जोशी मंटू, हिमांशु जोशी, अनिल बिनवाल, भीम सिंह कार्की, मुकुल जोशी, विमल चौधरी, शानू साह, भुवन बिष्ट, केदार सिंह राठौर, दिनेश जोशी, खुशाल सिंह कार्की, भारती साह, हेमा साह, गिरीश जोशी, सुमन साह, पारस जोशी,रश्मि राणा शामिल रहे।इससे पहले मंदिर परिसर में ओखलकांडा तथा दशौली पिथौरागढ़ के छोलिया दल ने मशकबीन, ढोल-दमाऊं व हुड़के व ढोल की थाप पर पारंपरिक नृत्य कर मां का आह्वान किया।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440