समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र में एक दंपति ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में दोनों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया, जहां पति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्मघाती कदम उठाने के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, ऊंचाकोट गांव में इस दंपति ने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना से पहले महिला ने अपने घर के पास रहने वाली देवरानी को फोन कर इस बारे में बताया। यह सुनकर देवरानी घबरा गई और तुरंत अपने छोटे भाई को जानकारी दी। इसके बाद छोटे भाई ने गांव में तैनात होमगार्ड को सूचित किया। होमगार्ड मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पति की मौत और पत्नी की गंभीर हालत के बाद गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और दंपति के आत्मघाती कदम को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल महिला का इलाज जारी है, जबकि मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440