नैनीताल: दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत, दो गंभीर!

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रामनगर के गर्जिया मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

रिंगौड़ा के पास आमने-सामने हुई टक्कर में मृतक की पहचान कार्तिक उपाध्याय के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों सुहैल और एक अन्य युवक के साथ बाइक से रामनगर आया था। दूसरी बाइक पर सवार रमेश बिष्ट, चंपावत जिले के निवासी हैं और ढिकुली स्थित एक रिसॉर्ट में काम करते हैं।

स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को रामनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुहैल और रमेश की हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें -   यमुनोत्री हादसाः तीर्थयात्रियों पर टूटी पहाड़ी, मलबे में दबे श्रद्धालु, रेस्क्यू जारी!

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं और एक पक्ष की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों बाइकों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440