नहीं हो रहा है खरीददारी करते हुए सामाजिक दूरी का पालन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। लॉक डाउन-3 में मिली छूट के बीच जहां नियम-कायदे ताक में रखकर दुकानें खोली जा रही हैं। वहीं लोग भी जान जोखिम में डालकर खरीददारी करने पहुंच रहे हैं। सामाजिक दूरी बनाने की तरफ अब बहुत कम ही लोग ध्यान दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने को ही तवज्जो दी जा रही है। दुकानों में ग्राहकों के लिए सेनिटाइजर की कोई व्यवस्था होती नहीं दिख रही है। सबकुछ जानते हुए भी पुलिस-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लागू लॉक डाउन-3 के बीच लोग बड़ी संख्या में बाजारों में देखे जा रहे हैं। दुकानें भी अत्यधिक संख्या में खुल रही हैं। लेकिन इनमें नियम-कायदों का पालन नहीं हो रहा है। लोग दुकानों में भीड़ लगाकर सामान खरीदते देखे जा रहे हैं। वहीं शराब के सौकीनों का भी ठेकों पर पहुंचना जारी है।

यह भी पढ़ें -   २५ अप्रैल २०२४ बृहस्पतिवार, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

हालांकि अब ठेकों में कल तक की अपेक्षा काफी कम भीड़ दिख रही है। इसका कारण नगर में शराब के सभी ठेके खुलना माना जा रहा है। राशन, खाद-बीज, इलैक्ट्रिक उपकरण, मेडिकल स्टोर, कपड़े की दुकानें, वाहन मैकेनिक, ज्वैलर्स आदि की दुकानें बड़ी संख्या में खुल रही हैं। लेकिन इन दुकानों में दुकानदारों द्वारा सेनिटाईजर की कोई व्यवस्था की जाती नहीं दिख रही है। लोग भी सामान को बार-बार हघथों से छू रहे हैं। वह भी कोरोना संक्रमण से बचाव का महज मास्क ही एक मात्र उपाय मान रहे हैं। दुकानों में लगने वाली भीड़ व सामाघ्जिक दूरी बनाने के नियम का पालन कराने वाला कोई नहीं दिख रहा है। पुलिस-प्रशासन भी जैसा चल रहा है, वैसा चलता रहे की तर्ज पर काम करता दिखाई दे रहा है। प्रातः 7 से सायं 4 बजे तक खुलने वाले बाजार में बेवजह घूमने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। यह लोग भी बाजार में लगने वाली भीड़ का प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइड-लाईन का पालन केवल बनभूलपुरा क्षेत्र को जोड़ने वाली सीमाओं में ही थोड़ा बहुत होता दिख रहा है। इसके अलावा नगर के अन्य स्थानों में लोग बेरोकटोक आ-जा रहे हैं। गली-मोहल्लों में भी अब बड़ी संख्या में लोग एक-दूसरे के संपर्क में आने लगे हैं। बनभूलपुरा क्षेत्र में भी अब बड़ी संख्या में लोग आना-जाना कर रहे हैं। इस क्षेत्र की सीमाओं में पुलिस वाहन चालकों को टोकना ही कर्तव्य समझ रही है। कोरोना संक्रमण की स्थिति से भली-भांति वाकिफ होने के बाद भी आखिर लोग सामाजिक दूरी बनाने से क्यों कतरा रहे हैं, यह बात समझ से परे दिख रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440