अब 50 रुपये में घर पर ही कर ले अपने आधार में यह चार अपडेट

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। वर्तमान में आधार कार्ड अब हर व्यक्ति के जिन्दगी अहम हिस्सा बन गया है। आधार कार्ड अब एक परिचय पत्र है। जिसको दिखाकर आप अपने को भारत देश का नागरिक होना दर्शा सकते है।
आधार कार्ड के 12 डिजिट महज नंबर नहीं है, जिसको दिखाकर आपके सभी काम होते हैं। मोबाइल का सिम लेने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक सभी में आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है। वहीं दूसरी ओर आधार में छोटी सी चूक आपको परेशानी में डाल सकती है। ऐसे में आप कुछ कमियों और गलतियों को तो आप घर में बैठकर भी ठीक कर सकते हैं। जिसके लिए आपको अपने घर से बाहर निकलने या कॉमन सर्विस सेंटर जाकर लंबी कतारों में लगने की जरुरत नहीं है। बस आपको सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर लॉगइन करना होगा और आप अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस और निजी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं। आइए हम अपने पाठकों को भी इस बारे में जानकारी दे देते है।

यह भी पढ़ें -   जूस कारोबारी के मासूम बेटे का गला रेतने वाला आरोपी नौकर गिरफ्तार, वजह जान पुलिस वाले रहे गए हैरान

यूआईडीएआई की ओर से जारी एक ट्वीट के अनुसार अगर आप अपने घर का एड्रेस आधार कार्ड में बदलना चाहते हैं तो आपको सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाकर 50 रुपए के चार्ज के साथ एक बार से ज्यादा अपने विवरण को अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइन नंबर आधार कार्ड से कनेक्ट होना चाहिए। अगर आपका करंट मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर्ड नहीं है तो आप लॉगइन नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड कराना होगा। जिसके आधार वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी मिलेगा।

वहीं दूसरी ओर अगर आपको अपने आधार कार्ड में परिवार के मुखिया या पेरेंट का नाम या बायोमेट्रिक से रिलेटिड अपडेट कराने हैं तो आपको आधार सर्विस सेंटर या अपडेट सेंटर पर जाना होगा। अगर आप अपने आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि या पता बदलना चाहते हैं तो आपको वेरिफिकेशन के लिए प्रत्येक डॉक्युमेंट की स्कैन कॉपी जमा करनी होगी, लेकिन जेंडर अपडेट के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है. वहीं आप अपने आधार अपडेट की स्थिति को ट्रैक करने के लिए इस यूआरएम और अपने आधार नंबर का इस्तेमाल इस लिंक ssup.uidai.gov.in से कर सकते हैं।
अगर आपको लग रहा है कि यह सर्विस पूरी तरह से मुफ्त है तो आप गलतफहमी हैं। इसके लिए आपको 50 रुपए का चार्ज चुकाना पड़ता है। जानकारी के अनुसार यूआईडीएआई आपसे प्रत्येक अपडेट रिक्वेस्ट के लिए 50 रुपए चार्ज करता है। जिसमें आधार कार्ड धारक अपने जीवनकाल में दो बार नाम बदल सकता है, जबकि लिंग और जन्म तिथि को जीवनकाल में एक बार बदला जा सकता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440