समाचार सच, हल्द्वानी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी, विपिन कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि 07 और 08 अक्टूबर, 2024 को हल्द्वानी नगर पालिका केंद्र से 16 किलोमीटर की त्रिज्या में संचालित ऑटो और थ्री-व्हीलर वाहनों तथा उनके चालकों का सत्यापन किया जाएगा।
इसके बाद, 09 अक्टूबर, 2024 को कालाढूंगी चौराहे से लामाचौड, मुखानी चौराहा से पॉल कॉलेज और काठगोदाम रेलवे स्टेशन से गौलापार-हल्द्वानी क्षेत्र में भी वाहनों और चालकों का सत्यापन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 10 अक्टूबर, 2024 को कब्रिस्तान गेट हल्द्वानी से गौलापार-दानीबंगर मार्ग पर संचालित टेंपो, ऑटो और ई-रिक्शा वाहनों और चालकों का सत्यापन किया जाएगा।
11 अक्टूबर, 2024 को कब्रिस्तान गेट हल्द्वानी से गौलापार-दानीबंगर, मुखानी चौराहे से पनचक्की-हाईडिल गेट-काठगोदाम, लालडाठ से काठगोदाम और पीपुल्स कॉलेज हल्द्वानी से रुद्रपुर मार्ग पर भी वाहनों का सत्यापन किया जाएगा।
यदि कोई वाहन स्वामी या चालक निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होता है, तो उन्हें दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा। वाहन स्वामियों और चालकों को पहचान के लिए न्यूनतम 02 आईडी और 02 पासपोर्ट साइज फोटो लाना आवश्यक है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440