स्वतत्रंता दिवस पर अरूणोदय धर्मशाला के सदस्यों ने बीपीएल प्रयास शिक्षा समिति के बच्चों को बांटे पैन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां नवाबी रोड स्थित अरूणोदय धर्मशाला के सदस्यों ने बीपीएल प्रयास शिक्षा समिति के बच्चों के साथ स्वतत्रंता दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर धर्मशाला परिसर में ध्वजारोहण किया और समिति के बच्चों को पैन व मिष्ठान का वितरण किया।

इस अवसर पर धर्मशाला के अध्यक्ष रमेश पंत तथा पूर्व शिक्षिक विपिन चन्द्र पांडे ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए आजादी के लिए स्वतंत्रता सैनानियों द्वारा किये गये संघर्ष पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में शहीदों तथा सैनानियों का योगदान सदा याद रखा जायेगा। हमें शहीदों के सपनों के अनुरूप देश के निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   अनंतमूल खुजली, बुखार, डायबिटीज, उल्टी जैसी कई समस्याओं से राहत दिलाने में उपयोगी

इस दौरान बीपीएल प्रयास शिक्षा समिति के बच्चों ने देशभक्ति गीत व नृत्य से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व शिक्षिक श्रीमती धर्मा नेगी, शंकर दत्त काण्डपाल, गोपाल दत्त सती, एडवोकेट जीएस किरौला सहित आदि धर्मशाला पदाधिकारी व सदस्य सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस क्षेत्र के ग्राम प्रधान ने फर्जी तरीके से की आठवीं पास, ये है पूरा मामला

कार्यक्रम की कैमरे से ली गयी तस्वीरें

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440