हल्द्वानी में सट्टे की खाईबाड़ी करता एक गिरफ्तार, सट्टा पर्ची और 1980 रुपये बरामद, केस दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक सटोरिए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने सट्टे की पर्ची और 1980 रुपये बरामद किए। बाद में पुलिस ने उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। गुरूवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया।

यह भी पढ़ें -   चैत्र नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथि कब है और इस दिन कन्या पूजन कैसे की जाती है

पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात बनभूलपुरा पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी बीच सूचना मिली कि मलिक के बगीचे के पास कुछ लोग सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने सटोरिए को मौके से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1980 रूपए की नगदी, सट्टा पर्ची आदि बरामद हुई है। सटोरिए ने अपना नाम मो. ग्यास वारसी पुत्र अशफाक ग्राम रसूला तालिव हुसैन बरेली हाल निवासी गोपाल मंदिर के पास नई बस्ती बनभूलपुरा बताया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440