
समाचार सच, भवाली। पहाड़ से गिरे बड़े बोल्डर की चपेट में आने से कार सवार चार व्यक्ति घायल हो गये सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पहुंचे एक व्यक्ति को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया, बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार को दिन के करीब 12.30 बजे कैंची धाम से खैरना अल्मोड़ा की ओर जा रही कार स्विफ्ट कार यूपी-21सीयू-7632 जिसमे चार व्यक्ति सवार थे। अचानक पहाड़ी की ओर से एक बड़ा पत्थर बोल्डर तेजी से कार के ऊपर गिरा जिससे कार पिचक गयी तथा उसमें सवार 01 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया व 3 अन्य व्यक्तियों को घायल हुए उक्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल खैरना चौकी व भवाली थाने से पुलिस बल मौके पर पहुँचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल खैरना पहुंचाया जहाँ गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया। मृतक का नाम जतिन दिवाकर निवासी मुरादाबाद, घायलों में प्रवीन चौधरी, अभय, अक्षय सभी मुरादाबाद निवासी है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440