इंश्योरेंस का झांसा देकर लाखों रूपए ठगने वाले को पुलिस ने किया दिल्ली से गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर/हल्द्वानी। लाइफ इंश्योरंेस की किश्त जमा करने के नाम पर लाखों रूपए ठगने वाले ठग को पुलिस ने दिल्ली गिरफ्तार कर लिया है। माह मई 2022 को वादिनी ऊषा देवी पत्नी सतनाम सिंह निवासी टांडा, पीरुमदारा, रामनगर ने थाना रामनगर में आकर तहरीर दी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा माह जनवरी व मार्च 2022 में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में किस्त जमा करने के नाम पर ठगी करके 1.48 लाख व 49.5 हजार रुपए हड़प लिए। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रामनगर में पंजीकृत एफआईआर नं.-194/22 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभि0 की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मोबाइल लोकेशन, बैंक डिटेल तथा दस्तावेजों की छानबीन तथा पतारसी सुरागरसी करते हुए अभि0 रवि कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार शालीमार गार्डन, गाजियाबाद उम्र 33 वर्ष को आज बुधवार को शालीमार गार्डन दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम प्रभारी चौकी पीरुमदारा राजेश जोशी, का0 राजेश सिंह, राजाराम सिंह शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440