7.04 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थ व नशखोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस को दिन प्रतिदिन सफलता मिलती नजर आ रही है। इसी अभियान के अन्तर्गत दो युवकों को स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ सम्बन्धित धारा में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -   गौशाला में मिला युवक का जला हुआ शव, गांव में फैली सनसनी

बनभूलपुरा थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी इसी दौरान उनहें टंªचिंग ग्राउण्ड के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े नजर आये जो पुलिस को देखकर भागने लगे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उनकी एक न चली पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गये युवकों ने अपने शाहदाब निवासी मौहम्मदी चौक और शाहरूख अली निवासी काठगोदाम नई बस्ती बताया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 7.04 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह स्मैक गोपाल मंदिर के पास रहने वाले अब्दुल वहाब से लेकर आए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440