पुलिस ने कच्ची शराब के 61 पाउच के साथ युवक को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी पंकज भट्ट के दिशा-निर्देंशों में चल रहे मादक पदार्थ तस्करी एवं नशाखोरी रोकने के अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने एक शराब तस्कर को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
टीपीनगर चौकी पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर फुटकुआं तिराहे के पास छापा मारा गया। जहां एक युवक अवैध शराब की बिक्री करता पाया गया। पुलिस ने जब उसके थैले की तलाशी ली तो उसमें से 61 पाउच कच्ची शराब बरामद हुए। इस पर तस्कर चन्द्रशेखर उपाध्याय पुत्र बालादत्त उपाध्याय निवासी हरिपुर मोतिया रामपुर रोड को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
तमंचा लिए घूम रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि में क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध तमंचा लेकर घूम रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने स्लाटर हाउस के पास छापा मार दिया। जहां एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से अवैध देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मौ. शाहबाज पुत्र मौ. फारुख निवासी वार्ड 25, ताज मस्जिद के सामने, नई बस्ती बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440