हल्द्वानी में सीएम का विरोध कर रहे सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

खबर शेयर करें

Police detained SP and Congress workers protesting against CM in Haldwani

समाचार सच, हल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी दौरे का मंगलवार को समाजवादी कार्यकताओं तथा यूथ कांग्रेसियों ने अलग-अलग जगह पर विरोध प्रदर्शन किया। जिन्हें पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

सपा जिलाध्यक्ष अख्तर अली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आगमन का विरोध कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष अख्तर अली ने कहा कि रेलवे भूमि अतिक्रमण के नाम पर हजारों लोगों को बेघर करने की कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री पूरी तरह चुप्पी साधे रहे। इतना ही नहीं भाजपा शासन में युवाओं के रोजगार के रास्ते भी बंद कर दिए गए। भर्ती परीक्षाओं में घोटालों ने युवाओं की उम्मीदें तोड़ी हैं। वहीं महंगाई के चलते आमजन का बुरा हाल है। कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी काम कर रही है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश सचिव वसीम सिद्दीकी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नफीस चौधरी, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष इकराम उर्फ लालू, जुनेद, आदिल, राजा खान, अयान, सलमान जावेद, सिराज, अमन, अनस ,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -   गौलापार खेड़ा में मां भगवती चौकी का आयोजनः गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की दी प्रस्तुति, श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

इधर सीएम पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी दौरे का मंगलवार को यूथ कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया। प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने हाथ में काले गुब्बारे और काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया। तिरंगा चौराहा से प्रदर्शन करते हुए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौला रौखड़ स्थित कार्यक्रम स्थल तक कूच करने का प्रयास किया लेकिन इन सभी को पुलिस ने ही बीच में रोककर हिरासत में ले लिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440