सर्राफा कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों की संदिग्ध मौत, पुलिस कर रही जांच

खबर शेयर करें

समाचार सच, यूपी/इटावा। कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुरा तिराहे में एक सर्राफा कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, एसडीएम विक्रम राघव, कोतवाल विक्रम सिंह चौहान और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। सभी के गले पर निशान मिले हैं, और घटनास्थल पर खून की एक बूंद भी नहीं मिली। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।

कारोबारी ने दी पुलिस को सूचना, खुद भी जान देने का किया प्रयास
घटना सोमवार शाम की है, जब सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा (50) ने 112 नंबर पर कॉल करके सूचना दी कि उसकी पत्नी रेखा वर्मा (45) और तीन बच्चोंकृ भव्या (18), काव्या (16) और अभिष्ट (14) ने आत्महत्या कर ली है। उसने यह भी बताया कि वह खुद भी जान देने जा रहा है, जिसके बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया। पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन के पास से हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया तेज, आरक्षण नियमावली जारी

अलग-अलग कमरों में मिले शव, सोशल मीडिया पर बच्चों का स्टेटस
पुलिस के अनुसार, मुकेश की पत्नी और बच्चे घर के अलग-अलग कमरों में मृत पाए गए। रेखा के भाई के अनुसार, उनकी भांजी काव्या ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटस लगाया था जिसमें लिखा था ष्सब खत्म,ष् और तस्वीरें भी लगाई थीं। परिवार के लोगों ने इस स्टेटस को देखने के बाद सभी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी का फोन नहीं लग पाया। रेखा के भाई का कहना है कि परिवार में कोई विवाद नहीं था, और वह मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

दूसरी शादी थी मुकेश की, दिल्ली में करता था सोने का कारोबार
मुकेश दिल्ली में सोना खरीदने का काम करता था और हर 8-10 दिन में घर आता-जाता था। उसकी पहली पत्नी की शादी के दो साल बाद 2005 में कैंसर से मौत हो गई थी। भव्या उसकी पहली पत्नी की बेटी थी, जबकि काव्या और अभिष्ट दूसरी पत्नी के बच्चे थे। भव्या दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर रही थी और दिवाली पर घर आई थी, जबकि काव्या 12वीं में पढ़ती थी।

यह भी पढ़ें -   घर में आग लगने से 55 वर्षीया शिक्षिका की दर्दनाक मौत, कारणों की जांच जारी

पुलिस जांच में जुटी, फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है। सबके गले पर निशान मिले हैं और खून का कोई निशान नहीं मिला है, जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत की वास्तविक वजह का खुलासा हो सकेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440