पुलिस ने ढाबे संचालक को अवैध शराब परोसते किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब एक ढाबा में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी पुलिस ने ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें -   सप्तपर्णी क्या है इसके उपयोग और इसके फायदों के बारे में जानते हैं

टीपीनगर चौकी पुलिस के अनुसार टीम जब क्षेत्र में गश्त कर रही थी इसी दौरान क्षेत्र में स्थित एक ढ़ाबे में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी पुलिस ने मौके से ढाबा संचालक सागर सिंह नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी निवासी मानपुर पश्चिम देवलचौड़ को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब की एक बोतल व पव्वा बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि ढाबे में लंबे समय से अवैध रूप से शराब परोसे जाने की सूचनाएं मिल रही थी। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440