पुलिस ने किया बुलट मोटर साइकिल चोरी का खुलासा, दो को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी के रामपुर रोड क्षेत्र से चोरी हुई बुलट मोटर साइकिल का खुलासा करते हुए पुलिस ने 9 दिन बाद ही चोरो को मय मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया पीड़ित की तहरीर के आधार पर उनके खिलाफ कारवाई कर उन्हें न्यायलय मंे पेश किया।
शीशमहल निवासी हिमांशु रावत पुत्र जमन सिंह रावत पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि वह बीती 15 मई को किसी काम से बुलट संख्या यूके 04वाई-8776 से रामपुर रोड गया था। जहां उसने अपनी बाइक पैट्रोल पंप के पास खड़ी कर दी। जब वह कुछ देर बाद वापस लौटा तो बुलट अपने स्थान से गायब थी। उसने बुलट की आस-पास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर उसे यह समझने में देर न लगी कि बुलट पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया ह
उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या- 258/22 धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
मोटरसाइकिल चोरी के खुलासे हेतु उच्च अधिकारीयों के निर्देश पर हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 23/05/2022 को चोरी में लिप्त दो अभियुक्त गण क्रमश रंजीत कुमार वर्मा पुत्र सोमनाथ निवासी जहानागंज आजमगढ़ व पप्पू पुत्र नन्हे सिंह निवासी दिनेशपुर उधम सिंह नगर को हीरानगर हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के कब्जे से चुराए गयी बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
सफलता प्राप्त करने वाली टीम में विजयपाल चौकी प्रभारी हीरानगर, कांस्टेबल पूरन मेहरा, संजय लाल मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440