उत्तराखण्ड में बारिश का दौर रहेगा जारी, जानें मौसम पूर्वानुमान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तराखण्ड राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग ने पूरे राज्य में हो रही मौसम की बरसात के बीच एक बार फिर पुनः उत्तराखंड राज्य के लिए 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए रात्रि 12 बजे तक विशेष एहतियात बरतने की बात कही है। 17, 18 व 19 को भी पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट रखा गया है। इधर आज गुरुवार को प्रदेश में तकरीबन सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जो देर रात तक जारी है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय स्थिति में है।
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून के पर्वतीय क्षेत्र के अलावा नैनीताल, उधमसिंह नगर चंपावत, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त कर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा राज्य के अनेक स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है। जबकि राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघ गर्जन आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। अगले दो दिन राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश व अत्यंत भारी बारिश, आकाशीय बिजली को लेकर लोगों से सतर्कता बरतने को कहा गया है। संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कुछ जगहों में सड़कों, राजमार्गों में अवरोध, कटाव, नदी, नालों के जल स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि, कहीं कहीं बिजली गिरने से जान मान की हानि होने की आशंका जताई है। बारिश की चेतावनी के बाद नदी नालों के समीप रहने वालों को सतर्क रहने, आपदा राहत, बचाव टीमों को तैयार रहने की सलाह दी गई है।
उक्त के मद्देनजर प्रत्येक जिले के जिलाधिकारियों ने आपदा के दृष्टिगत सभी अधिकारियों एवम कर्मचारियों को अपने कार्य स्थल में अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए और साथ ही अपने मोबाइल ऑन रखने को कहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440