चूहा, छछूंदर दिखना देता है शुभ-अशुभ संकेत, रातोंरात पलट देंगे किस्मत

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। घरों में अक्सर जीव-जंतु, कीड़े आदि दिखते ही रहते हैं। विषेशकर चूहों और छछूंदर का आ जाना तो आम बात है। जब घर में चूहा या छछूंदर दिखती है तो लोग इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते। लेकिन, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन जीवों का बार-बार आना या इनकी संख्या ज्यादा होना कुछ संकेत देता है। ये संकेत शुभ व अशुभ दोनों तरह के होते हैं। इन संकेतों में धन, संपत्ति, सेहत, दुश्मनों से जुड़ी अहम जानकारी होती है।

ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज पाठक ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर की सभी चीज परिवार की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव डालती है। घर में कीड़ों का निकलना या बाहर आना आम बात है। इसी क्रम में चूहे, छिपकली, छछूंदर, लाल चींटी, काली चींटी और भी अन्य प्रकार के जीव शामिल हैं। इनमें चूहे व छछूंदर काफी महत्वपूर्ण बातों की तरफ इशारा करते हैं, जिसको समझना सभी के लिए जरूरी है।

चूहे इस तरह देते हैं संकेत
ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज पाठक ने बताया कि घर में अचानक चूहों की संख्या बढ़ जाना या फिर घर में कई जगह बड़े-बड़े बिल बनाना, इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में आपके दुश्मन आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा, चूहों का रात में आवाज करना अशुभ माना जाता है। यह भी किसी अनहोनी की ओर इशारा करता है। साथ ही चूहों की संख्या में अधिक वृद्धि होना, घर में गरीबी आने का संकेत होता है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में जेल से भागे कैदी, लापरवाही में प्रशासन का बड़ा एक्शन, छह कर्मचारियों को किया निलंबित

गरीबी का भी संकेत
ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज पाठक ने बताया कि अगर चूहा आपके घर की चीजों जैसे कागज, कपड़े या सामान को बार-बार कुतरता है तो यह जीवन में सुख-समृद्धि की कमी आने का संकेत होता है। साथ ही घर में चूहों की संख्या बढ़ना बीमारी होने का संकेत देता है। हालांकि, घर से बाहर निकलते समय चूहों का दिखाई देना शुभ माना जाता है।

छछूंदर का आना बेहद शुभ
ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज पाठक ने बताया कि घर में छछूंदर का आना शुभ माना जाता है. क्योंकि, छछूंदर को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। छछूंदर का घर में बार-बार आना-जाना सुख-समृद्धि बढ़ाने का संकेत है. अगर छछूंदर शाम के समय घर में प्रवेश करती है, तो यह बहुत शुभ है। इसका मतलब आपको कोई बड़ा धन लाभ होने वाला है।

यह भी पढ़ें -   डॉ0 इन्दिरा के कार्यों को आगे बढ़ाने में लगे विधायक सुमित हृदयेश

इस दिन आया छछूंदर तो बदल जाएगी किस्मत
इस बात का ध्यान देना चाहिए कि छछूंदर दिखाई दे तो उसे खाने के लिए कुछ न कुछ जरूर दें। इसके अलावा, छछूंदर किसी व्यक्ति के चारों ओर चक्कर लगाता है, तो इसका संकेत है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय में कोई बड़ा लाभ मिलने वाला है। खासकर अगर दीपावली की रात छछूंदर दिख जाए तो उस व्यक्ति की किस्मत खुल जाती है। इसके अलावा अगर छछूंदर घर के चारों ओर घूमती है, तो उस व्यक्ति पर आने वाली सभी विपत्ति टल जाती है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440