समाचार सच, नैनीताल/रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय में रविवार देर रात एक अप्रत्याशित घटना ने हड़कंप मचा दिया। इलाज के दौरान डॉक्टर और स्टाफ से बहस के बाद रिटायर्ड फौजी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अस्पताल परिसर में हवाई फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई, और स्टाफ समेत मरीजों में दहशत फैल गई।
रिटायर्ड फौजी मनोज गिरी अपने साथी के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इलाज के दौरान डॉक्टरों और स्टाफ के साथ उनकी कहासुनी हो गई, जो जल्द ही गरमागर्मी में बदल गई। गुस्से में आकर मनोज गिरी ने अपनी रिवॉल्वर निकालकर हवाई फायर किया। इस गोलीबारी से अस्पताल का माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। चिकित्सक पीयूष अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस घटना के बाद अस्पताल में मौजूद मरीज, डॉक्टर और स्टाफ बेहद घबरा गए। अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि मनोज गिरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115, 352 और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई भी पूरी कर ली गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440