एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को दबोचा, नकदी व सट्टा सामग्री बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जिले में अवैध सट्टा/जुए के खिलाफ एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में एसओजी व बनभूलपुरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 03 सट्टेबाजों को धर दबोचा।

एसओजी प्रभारी उ0नि0 संजीत राठौड़ व थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था व चेकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों से तीन आरोपियों को सट्टा खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से सट्टा पर्चियों के साथ पैन, गत्ता व कुल रू. 5450 नगद बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें -   खटीमा से घर लौट रहे दो दोस्तों की कार 400 मीटर खाई में गिरी, गंगोलीहाट में दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत

गिरफ्तार आरोपियों जैद कुरेशी पुत्र नईम कुरेशी, निवासी इन्द्रानगर, मोहम्मदी मस्जिद, निसार अहमद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी नूरी मस्जिद के पास, इन्द्रानगर, दिलशाद हुसैन पुत्र इरशाद हुसैन, निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा के है। उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   एनडीए की ऐतिहासिक जीत- मोदी नेतृत्व में सुशासन की बड़ी विजयः सुरेश भट्ट

पुलिस टीम में शामिल रहे उ0नि0 संजीत राठौड़ (एसओजी प्रभारी), कांस्टेबल संतोष विष्ट, अरुण राठौर, मो० यासीन, लक्ष्मण राम, सुनील कुमार व दिलशाद अहमद।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440