एसपी सिटी ने हल्दूचौड के लालबहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में छात्रों को बताए नशे से बचने के उपाय, उत्तराखंड पुलिस ऐप और गौरा शक्ति ऐप को लेकर किया जागरूक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड में स्थित नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर छात्र छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ रहे नशे से बचने के लिए उच्च शिक्षा के माध्यम जुटाने, खेल कूद में भाग लेने, अच्छे मित्र व सकारात्मक परिवेश बनाने हेतु मार्गदर्शन किया गया। उपस्थित छात्रों को उत्तराखंड पुलिस ऐप के बारे में भी जागरूक कर लगभग 45-50 बच्चों को ऐप डाउनलोड करवाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और छात्राओं को गौरा शक्ति ऐप की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करवाया गया। नशे के दुष्परिणामों की जागरूकता और इसके मायाजाल से बचने के लिए आवश्यक टिप्स भी दिए गए। नशे की अवैध बिक्री और तस्करी की सूचना गोपनीय रूप से जनपद पुलिस के टोल फ्री नंबर, थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर और एएनटीएफ की टीम को भी अवगत करा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान डी0आर0वर्मा, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, स्कूल प्रशासन और छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440