सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जोशीमठ आपदा को लेकर उत्तराखण्ड सरकार को घेरा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi National President Akhilesh Yadav) ने जोशीमठ आपदा (Joshimath Disaster) को लेकर उत्तराखण्ड सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को जोशीमठ के प्रभावितों को उचित मुआवजा देकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए। यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को उत्तराखंड से खासा लगाव है ऐसे में उन्हें इस परेशानी की घड़ी में जोशीमठ के प्रभावितों की मदद को आगे आना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister of Uttar Pradesh Akhilesh Yadav) आज रविवार को अपने निजी दौरे (एक शादी समारोह) पर हल्द्वानी पहुंचे हुए थे। इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अखिलेश ने कहा मुनाफा कमाने के नाम पर सरकार पर्यावरणीय व्यवस्थाओं को दरकिनार करते हुए पहाड़ के लोगों की जान जोखिम में डालने पर लगी हुई है। काफी समय से स्थानीय, साइंटिस्ट और भू-वैज्ञानिक लगातार सरकार को संकेत दे रहे थे कि एनटीपीसी द्वारा बिजली पैदा करने के नाम पर पूरे पहाड़ को संकट में डाला जा रहा है। परन्तु राज्य सरकार केवल मुनाफा कमाने के बारे में सोचती रही। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी से जोशीमठ आज परेशानी में पड़ गया है। सरकार नाममात्र का मुआवजा दे रही है जो नाकाफी है। उन्होंने सरकार से बाजार रेट के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की।

यह भी पढ़ें -   साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण: 8 अप्रैल का सूर्य ग्रहण मुसीबत वाला

सपा सुप्रीमो अखिलेश (SP Supremo Akhilesh) ने हल्द्वानी के रेलवे अतिक्रमण मामले में बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट में प्रभावितों के पक्ष में ठोस पैरवी करनी चाहिए। उन्होंने अतिक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों को राहत पहुंचाने के लिए भी सरकार से आगे आने को कहा। उनका कहना था कि समाजवादी पार्टी प्रभावितों के साथ खड़ी है।

अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 (Prime Minister Modi 2024) तक सभी वायदे पूरे करने का वादा किया था लेकिन उत्तराखंड में अब तक एक भी शहर स्मार्ट सिटी नहीं बन पाया। महंगाई चरम पर पहुंच गई है, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी को भी यहां के युवाओं को रोजगार देने की पहल करनी चाहिए। उत्तराखंड में पेपर लीक मामले में अखिलेश ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस की सरकारें यहां रही हैं लेकिन भ्रष्टाचार नहीं थम रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित लोगों की मिलीभगत से ही पेपर लीक हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   अनंतमूल खुजली, बुखार, डायबिटीज, उल्टी जैसी कई समस्याओं से राहत दिलाने में उपयोगी

एक प्रश्न के उत्तर में अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi’s India Jodo Tour) पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस का अपना राजनीतिक कार्यक्रम है। उन्होंने मुझे आमंत्रण दिया इसके लिए मैंने राहुल गांधी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) को लेकर उन्होंने कहा 24 का चुनाव से पहले अभी बीजेपी (BJP) के 22 की ही घोषणाएं पूरी नहीं हुई है। ऐसे में जहां इस बार उत्तर प्रदेश से ही भाजपा केंद्र की सत्ता में आई थी। अब भाजपा उत्तर प्रदेश से ही बेदखल होगी और समाजवादी पार्टी ही इसकी शुरुआत करेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440