
समाचार सच, हल्द्वानी। टैंट उतारते समय करंट की चपेट में आने से झुलसे टैंट हाउस कर्मी की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से ग्राम बसई थाना सांई, बरेली निवासी 35 वर्षीय मोहन कश्यप पुत्र पूरन लाल यहां राजपुरा में रहकर टैंट हाउस में काम करता था। बताया जाता है कि बीती शाम वह शक्ति विहार, रामपुर रोड में टैंट उतार रहा था कि तभी विद्युत करंट की चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440