समाचार सच, हल्द्वानी। उपकारागार हल्द्वानी में तैनात सिपाही के बैग से जेवरात व धनराशि चोरी होने की घटना का खुलासा आखिर पुलिस ने रविवार को कर दिया। पुलिस ने घटना में एक ओरोपी को चोरी के मय माल के गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट एक माह बाद दर्ज किया था।
ज्ञात हो कि उप कारागार हल्द्वानी में तैनात सिपाही सोबन सिंह 6 जून को वह परिवार के साथ हल्द्वानी रोडवेज से रामनगर जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ अज्ञात युवकों ने बस में चढ़कर सिपाही का बैग पार कर दिया था, जिसमें लाखों के जेवर और 18 हजार रुपए की नगदी थी। इस मामले में सिपाही ने घटना के रोज ही कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी थी, लेकिन केस एक माह बाद दर्ज हुआ था।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अज्ञात युवकों की तलाश हेतु हल्द्वानी शहर में घटनास्थल एवं उसके आस -पास के सीसीटीवी कैमरों व संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की पहचान की। बीते दिवस शनिवार को एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने डीके पार्क हल्द्वानी के पास एक अभियुक्त को मय माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम सलमान पुत्र नन्हे निवासी ग्राम हमीदाबाद थाना विलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0 बताया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किये गये सोने का एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल, एक नाक की लोंग तथा 200 रुपये तथा घटना में प्रयोग की गयी मोटर साईकिलभी बरामद की है।
आरोपी सलमान ने पूछताछ में बताया कि लगभग एक महिने पहले रोडवेज बस अड्डा से रोडवेज बस के अन्दर बैठा एक व्यक्ति का बैग काटकर उसने व उसके साथी सुलतान पुत्र मुबारकअली निवासी ग्राम खुशहालपुर पो0 कुरी थाना छजलैट मुरादाबाद उ0प्र0 ने चोरी किये थे। बाद में उन दोनों ने चोरी के माल को आपस में बांट लिये थे। उसने बताया कि पहाड़ी डिजाइन होने के कारण यह जेवरात उसके क्षेत्र में नहीं बिक पा रहे थे। जिस कारण जेवरात को हल्द्वानी बेचने आया था। इधर पुलिस सलमान के बताये गये उसके साथी सुलतान की तलाश कर रही है।
सफलता प्राप्त करने वाली टीम:
1- हरेन्द्र चौधरी (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी)
2- उ0नि0 श्री नन्दन सिंह रावत- प्रभारी एसओजी नैनीताल)
2- उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल -चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव)
3- कानि0 प्रकाश बड़ाल
4- कानि0 सजीव कुमार
5- कानि0 बंशीधर जोशी
6- कानि0 कुन्दन कठायत (एसओजी)
7- कानि0 अशोक रावत (एसओजी)
8- कानि0 भानू प्रताप (एसओजी)
9- कानि0 त्रिलोक सिंह (एसओजी)
10- कानि0 अनिल गिरी (एसओजी)
11- कानि0 दिनेश नगरकोटी (एसओजी)







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440