6 को केदारनाथ धाम व 8 मई को बदरीनाथ धाम के खोले जायेंगे कपाट

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और 8 को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जायेंगे। इसके साथ ही मंगलवार 3 मई की सुबह 11.15 बजे विधिविधान के साथ गंगोत्री के कपाट खुले जाएंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट भी मंगलवार की दोपहर 12.15 बजे खोले जाएंगे। इन मंदिरों के कपाट खोले जाने व भगवान के दर्शन को लेकर भक्त श्रद्धालुओं में अपार उत्साह बना हुआ है।

अक्षय तृतीया 3 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट विधि विधान के साथ खुल जाएंगे। इसके साथ ही चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। ऋषिकेश से संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की ओर से छह बसों का पहला जत्था यमुनोत्री के लिए रवाना किया गया है। रोटेशन समिति की ओर से पांच मई को चार धाम यात्रा के विधिवत शुरुआत समारोह की घोषणा की गई है। जिसमें मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री सहित बड़ी संख्या में वाहन स्वामी और चालक उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें -   अनंतमूल खुजली, बुखार, डायबिटीज, उल्टी जैसी कई समस्याओं से राहत दिलाने में उपयोगी

आपको बता दें कि विशेष रूप से कोरोना काल के दो वर्ष बाद यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में इतना उत्साह है कि वह कपाट खुलने से पूर्व यहां पहुंच गए हैं। चार धाम यात्रा को लेकर देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। अब तक 3,56,148 यात्रियों ने चारधाम के लिए पंजीकरण कराया है। यमुनोत्री के लिए 59,395, गंगोत्री के लिए 61,403, केदारनाथ के लिए 1,28,696 और बदरीनाथ के लिए 1,03,692 यात्री शामिल हैं। हेमकुंड के लिए पंजीकरण कराने वालों की संख्या 2962 है। अधिक श्रद्धालुओं की इच्छा केदारपुरी के नए स्वरूप को देखने की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440