ग्रीनवुड्स ग्लोबल स्कूल में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन, स्वर्णिम उत्तराखंड थीम पर रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। ग्रीनवुड्स ग्लोबल स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ मुख्यअथिति आरटीओ ऑफिसर गुरुदेव सिंह, विद्यालय अध्यक्ष हिम्मत सिंह भैसोरा एवं प्रधानाचार्या ज्योति मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस वर्ष के वार्षिक उत्सव की थीम स्वर्णिम उत्तराखंड रखी गई थी, जिसके तहत उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं और प्राकृतिक धरोहर को विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से उजागर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं, जो उत्तराखंड की संस्कृति, इतिहास और धरोहर को सजीव कर रही थीं। इनमें उत्तराखंड फाउंडेशन, योग प्रदर्शन, गोलज्यूँ जागर, देवी नंदा सुनंदा की कथा, हिल यात्रा, फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड, हिमालय बचाओ अभियान, बगवाल मेला और नुक्कड़ नाटक जैसी प्रस्तुतियां शामिल थीं। इन रंगारंग कार्यक्रमों ने अभिभावकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खासतौर पर गोलज्यूँ जागर और हिमालय बचाओ अभियान पर आधारित नाटक ने दर्शकों को भावुक कर दिया और उत्तराखंड की प्राकृतिक संपदा के संरक्षण का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें -   २४ मार्च २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मेधावी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि आरटीओ ऑफिसर गुरुदेव सिंह ने छात्रों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की और उनकी मेहनत एवं लगन की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी किसी भी समाज की रीढ़ होते हैं और इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम उन्हें अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति और परंपराओं को समझना और संजोकर रखना भी अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः आयुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं, त्वरित निदान के दिए निर्देश

विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता ने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वर्णिम उत्तराखंड थीम के माध्यम से छात्रों ने न सिर्फ उत्तराखंड की गौरवशाली परंपराओं को प्रस्तुत किया, बल्कि उन्होंने यह संदेश भी दिया कि हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर पर गर्व करना चाहिए।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने मिलकर इस यादगार आयोजन का आनंद लिया। ग्रीनवुड्स ग्लोबल स्कूल का यह वार्षिक उत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक प्रभावशाली जरिया भी साबित हुआ।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440