
समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने नगर में हो रही वाहन चोरी के खिलाफ शिकंजा कस लिया है। पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है सम्बन्धित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया।
ज्ञात हो कि बीती 27 अगस्त को इन्द्रानगर निवासी मो. अनस पुत्र मो. कमर ने बाइक संख्या यूके 04एए-2083 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बाइक चोर की तलाश शुरू कर दी थी। इसी क्रम में पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब वह इन्द्रानगर क्रासिंग चैक पोस्ट के पास चेकिंग अभियान चला रही थी इस दौरान एक बाइक सवार पुलिस की चेकिंग देख सकपका गया और भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस की पैनी निगाहों से वह बच नहीं पाया पुलिस ने उसे बाइक के साथ दबोच लिया। कागजात मांगने पर वह कुछ नहीं बताया और उसने बतायाकि उसके द्वारा यह बाइक चुराई गई है। चोर ने अपना नाम फरदीन पुत्र हमीदुर्रहमान निवासी मोहम्मदी मस्जिद वाली गली, वार्ड नं 31 बनभूलपुरा बताया है। पकड़ा गया अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल मुन्ना सिंह शामिल रहे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440