
Thieves dominate in Mukhani police station area, now dental clinic targeted in broad daylight, thousands of cash and goods stolen
समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में चोर लगातार अपनी सक्रियता से लोगों को परेशान किए हुए हैं। यहां चोर आए दिन वारदातों को देने में लगे हैं। चोरों ने अब डेंटल क्लीनिक को अपना निशाना बना लिया। दिनदहाड़े क्लीनिक का ताला तोड़कर हजारों की नगदी व अन्य सामान ले उड़े। मामले में चिकित्सक ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लामाचौड़ में फतेहपुर रोड में डॉ शिवानी डिमरी का डेंटल क्लीनिक है। बताया जाता है कि 15 फरवरी की दोपहर वह क्लीनिक का दरवाजा लॉक कर घर चली गई। इस बीच चोरों ने दरवाजे का लॉक तोड़ दिया और क्लीनिक में रखा नगदी भरा पर्स व अन्य सामान चोरी कर लिया। पर्स में दस हजार की नगदी बताई गई है। इस घटना का पता डॉ0 शिवानी को तब लगा जब वह शाम को कार्यालय पहुंची। मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440