
समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर टैंट व्यापार एसेसिएशन के अध्यक्ष पद का ताज उनके सिर पर पुनः तीसरी बार व्यापारियों ने सजाया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सरदार हरजीत सिंह सच्चर को भारी मतों से पराजित कर लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। जबकि महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कपिल, कोषाध्यक्ष चंदन साह,उप सचिव योगेश तिवाड़ी, संगठन मंत्री सोनू केसरवानी निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भट्ट, नवीन पांडे सन्नू, भोला दत्त भगत ने निर्वाचन प्रकिया संपन्न करायी। अध्यक्ष पद पर 70 सदस्यों में से कुल 63 मत पड़े जिसमें हर्ष वर्द्धन पांडे को 49 और हरजीत सिंह सच्चर को 14 मत पड़े जिस प्रकार हर्ष वर्द्धन पांडे 35 मतों से विजय हुए। शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ,चुनाव कार्यक्रम में विमल तौलिया, कमल रावत, धीरज पाठक, नवीन बोहरा, जगदीश जोशी, राजू चौहान, गिरिजा नंदन भट्ट, देवेश भट्ट, भगवती प्रसाद जोशी, राजू भट्ट आदि टैंट व्यापारी उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त कर संगठन एवं व्यापारी हितों हेतु संघर्षरत रहेंगे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440