समाचार सच, देहरादून/रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का हाईस्कूल और इण्टर मीडिएट का परीक्षाफल 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। इस दिन अंक सुधार द्वितीय का परीक्षाफल भी जारी किया जाएगा। रामनगर के उत्तराखंड बोर्ड के सभागार में परीक्षाफल समिति की सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई बैठक मे निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने की। बता दें कि पिछले साल हुई यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के परिणाम 25 मई, 2023 को सुबह 11 बजे घोषित किए गए थे। हालांकि इस बार लोकसभा चुनावों के चलते बोर्ड करीब 25 दिन पहले यानी 30 अप्रैल को नतीजे जारी कर सकता है। UK Board 10th 12th Result 2024 Date
सभापति ने बताया 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षाफल जारी किया जाएगा। इस दिन अंक सुधार द्वितीय का परीक्षाफल भी जारी किया जाएगा। परीक्षाफल सुबह 11.30 बजे घोषित होगा। बैठक में सचिव वीपी सिमल्टी, अपर सचिव बीएम एस रावत और कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को 27 फरवरी 2024 से 16 मार्च 2024 तक आयोजित किया गया था। यह परीक्षाएं अलग अलग शिफ्ट में आयोजित की गई थीं। इसमें सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 10वीं और सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 12वीं की परीक्षाएं हुई थीं।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में 2 लाख, 10 हजार 354 छात्र उपस्थित हुए थे। इसमें 1 लाख, 15 हजार 606 छात्र 10वीं हाई स्कूल और 94 हजार 748 छात्र 12वीं इंटरमीडिएट के थे। इन 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने राज्य के 1228 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी है। पिछले साल की बात करें, तो यूके बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2023 में इस साल से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था जिनकी संख्या 2 लाख 59 हजार 340 थी। इसमें 10वीं के छात्र 1 लाख 32 हजार 104 थे, तो 1 लाख 27 हजार 236 छात्र 12वीं इंटर के थे।
कहां देख सकते हैं यूके बोर्ड रिजल्ट 2024
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 की घोषणा के बाद इन नतीजों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ubse.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। परिणामों का इंतजार कर रहे छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करके अपना परिणाम देख सकेंगे।
UBSE UK Board 10th 12th Result 2024: कैसे और कहां देख सकते हैं यूके बोर्ड रिजल्ट 2024 ?
स्टेप 1: यूके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर दिख रहे 10वीं रिजल्ट या 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लिंक खुलने के बाद अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के साथ अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4: जानकारी सबमिट करने के बाद आपका यूके बोर्ड रिजल्ट 2024 कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड करने के साथ इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440