समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में ध्वस्तीकरण के विरोध में संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति का महिला चिकित्सालय के सामने चल रहा धरना आज पांचवे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर व्यापारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि मांगे पूरी ना होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
धरना प्रदर्शन पर आयोजित सभा में प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता कहना था कि आज 5 दिन के बाद भी जिला प्रसाशन का कोई अधिकारी व्यापारियों की बात सुनने नहीं पहुँचा। ये प्रशासन चाहता है कि व्यापारी समाज टूट जाये लेकिन आपको अपने धैर्य को बनाये रहना होगा। हम ये लड़ाई अवश्य जीतेंगे।
प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष और संघर्ष समिति के संयोजक योगेश शर्मा का कहना था कि हम इस लड़ाई को किसी भी कीमत में जीत कर रहेंगे, अब वो समय आ गया है कि आर -पार की लड़ाई करनी होगी। हमारे हल्द्वानी का प्रशासन धैर्य का इम्तिहान ले रहा है। लेकिन जल्द ही ये इसी प्रशासन को भारी पड़ेगा। जब व्यापारियों की रोजी रोटी पे आएगी तो वो बर्दाश्त नहीं हो पायेगी।
व्यापारी नेता धर्म प्रकाश यादव कहना था कि व्यापारियों ने कोई भी लड़ाई लड़ी और वो हारी हो ये संभव नहीं, व्यापारी समाज पहले आसानी से अपनी दूकानों से हिलता नहीं है और हिल गया फिर हर लड़ाई को अंजाम पहुचाने तक बैठता नहीं है।
धरना प्रदर्शन में व्यापारी नेता रूपेंद्र नागर, सौरभ भट्ट, मनोज जायसवाल, गौरव गुप्ता, उपेंद्र कनवाल, संदीप सक्सेना, किरन जोशी, कुसुम जोशी, प्रियांशी, विजय बिस्ट, आशु जोशी, विनय विरमानी, कनिष्क डिंगड़ा, श्याम दत्त जोशी, अशोक कुमार, भोला शंकर, प्रमोद बेलवाल, विनोद रौतेला, सुशील गुप्ता, मनोज कालाकोटी सहित व्यापारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440