रामपुर से करता था अवैध हथियारांे का कारोबार, पुलिस ने 02 तमंचे, 01 पिस्टल व 12 कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Used to do illegal arms business from Rampur, police arrested with 02 pistols, 01 pistol and 12 cartridges

समाचार सच, हल्द्वानी। रामनगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर शहर से अवैध हथियार लाकर बेचने वाले तस्कर को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद को अपराध मुक्त रखने के लिए अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। इसी अभियान के अन्तर्गत रामनगर कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार के नेतृत्व में चल रही चैकिंग के दौरान नया पुल कोसी के पास उ0नि0 जोगा सिह द्वा हे0का0 अनिल चौेधरी टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे तभी उन्हें संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवक जो मोटर साइकिल सं0 यूके18एन4344 सवार होकर आ रहा था पुलिस ने उसे रोककर वाहन के कागज मांगे जिसपर वह कागज नहीं दिखा पाया शक होने पर पुलिस ने चैकिंग की तो उसके कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर तथा पिस्टल 32 बोर 08 जिंदा कारतूस बरामद किये। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने नाम विनायक कुमार पुत्र स्व0 अनिल कुमार निवासी फ्रेंड्स कालोनी चोरपानी थाना रामनगर बताया। साथ ही उसने यह भी बताया कि वह अवैध पिस्टल, तमंचे, कारतूस रामपुर से खरीदकर लाता है और मुनाफा कमाने के उद्देश्य से रामनगर में अधिक दामों में बेच देता है। तस्करी में लिप्त मोटर साइकिल को भी पुलिस ने कागजात ना दिखाने पर सीज कर दी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440