उत्तराखंड: CM धामी ने BJP के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों को दी शुभकामनाएं

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शानदार प्रदर्शन पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों को हार्दिक बधाई दी है। CM धामी ने चमोली से दौलत सिंह बिष्ट, पौड़ी से रचना बुटोला, अल्मोड़ा से हेमा गैड़ा, रुद्रप्रयाग से पूनम कठैत, और बागेश्वर से शोभा आर्य की ऐतिहासिक जीत पर विशेष रूप से बधाई दी। BJP ने 11 में से 10 जिला पंचायत अध्यक्ष सीटों पर कब्जा जमाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है।

CM धामी ने इस जीत को जनता के अटूट विश्वास, संगठन की एकजुटता और निरंतर जनसेवा के प्रति समर्पण का परिणाम बताया। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह जीत उत्तराखंड के विकास और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें -   चुटकी भर नमक से दूर करें कई रोग! पाएं किसी भी तरह के बुखार, दर्द और नींद की समस्या से मुक्ति

चुनाव प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 को संपन्न हुई, जिसमें BJP ने अपनी मजबूत रणनीति और जनता के समर्थन के दम पर शानदार प्रदर्शन किया। CM धामी ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से अपेक्षा जताई कि वे अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को नई गति देंगे और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440