उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ ने बांधी काली पट्टी, कल करेगा दो घंटे का कार्य बहिष्कार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ द्वारा घोषित आन्दोलन के दूसरे दिन भी संभागीय परिवहन कार्यालय के मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति व अन्य मांगो को लेकर आज दूसरे दिन भी काला फीता बांधकर विरोध जताया।

कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से पदोन्नति की मांग लंबित पड़ी है। पदोन्नति न होने के कारण जहां एक ओर कर्मचारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पदोन्नति हेतु पात्र कार्मिक समय पर पदोन्नति न होने के कारण सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जिस कारण मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें -   अनंतमूल खुजली, बुखार, डायबिटीज, उल्टी जैसी कई समस्याओं से राहत दिलाने में उपयोगी

जिलाध्यक्ष नीरज चौहान ने बताया कि कल 28 अगस्त व 31 अगस्त को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार तथा 1 व 2 तारीख को पूर्ण कार्य बहिष्कार भी किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -   स्वाद में कड़वे होते हैं लेकिन सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं

प्रदर्शन में कोषाध्यक्ष हरीश चन्द्र, आनन्द बल्लभ पांडे, महेंद्र सिंह नेगी, अनिल रावत, आनन्द बल्लभ उप्रेती, मुकेश तिवारी, अमित सती, सुरेश पांडे, हरेन्द्र सिंह वाफिला, पूजा खुल्बे, दीपा बिष्ट, नवनीत जोशी, चंदन सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440