विद्या ने तीलू रौतेली पुरस्कार में मिली धनराशि का एक हिस्सा दिया भिक्षुक बच्चों की देखरेख को

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सौहार्द जन सेवा समिति की अध्यक्ष विद्या महतोलिया ने तीलू रौतेली पुरस्कार में मिली धनराशि में से दस हजार रुपये भिक्षुक बच्चों की देखरेख के लिये दिये। विद्या महतोलिया ने शनिवार को वीरांगना संस्था की अध्यक्ष गुंजन बिष्ट के वहां पहुंचकर उन्हें उक्त धनराशि का चेक प्रदान किया। आपकों बता दे कि गुंजन कई वर्षों से भिक्षुक बच्चों के देखरेख व उन्हें शिक्षा ग्रहण कराने के कार्यों में लगी हुई।

यह भी पढ़ें -   अज्ञात कारणों के चलते युवक फंदे में झूला युवक, मौत

तीलू रौतेली से सम्मानित विद्या महतोलिया ने कहा की पुरस्कार में मिली शेष धनराशि को भी वो समाज कार्य में ही लगाएंगी। इस मौके पर संस्था की गुंजन बिष्ट ने विद्या महतोलिया को फूलमाला पहनाकर व नीमकारोली बाबा की मूर्ति भेंट कर उनका सम्मान किया। इस दौरान विद्या महतोलिया ने अपनी टीम के साथ संस्था में मौजूद भिक्षुक बच्चों से बातचीत की और उन्हें फल व मिष्ठान वितरित किया।
इससे पूर्व बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिसकी टीम द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में संस्था सचिव पूर्णिमा रजवार, उपाध्यक्ष तनुजा पांडे, उपसचिव जानकी तिवारी, मोनिका आदि मौजूद रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440