समाचार सच, रुद्रपुर (लक्ष्मी प्रसाद डिमरी)। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। स्थानीय लोग भी जूनियर छात्रों के समर्थन में आ गए, जिससे सीनियर छात्रों को चोटें आईं। इसके बाद सीनियर छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर और बड़ी मार्केट में प्रदर्शन किया। पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन के हस्तक्षेप पर छात्रों ने धरना समाप्त किया।
जानकारी के अनुसार पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की जूनियर छात्रों ने अपने बाहरी मित्रों के साथ मिलकर सीनियर छात्रों को बड़ी मार्केट में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसके बाद वह भाग खड़े हुए। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने लाठी डंडे व रॉड समेत चाकू से भी हमला किया. आरोप है कि जिसमें उनका साथ कुछ स्थानीय व्यापारियों व सुरक्षाकर्मियों ने भी दिया।
इधर जूनियर द्वारा मारपीट की भनक लगते ही सिल्वर जुबली और विश्वेसरैया भवन के लगभग ढाई सौ छात्रों ने सुरक्षा विभाग का घेराव कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों की काफी मान-मनौव्वल के बाद रात्रि में छात्र अपने छात्रावासों में लौट गए। लेकिन देर रात जूनियर छात्रों की ओर से आए फोन में कथित तौर पर धमकी देने से सीनियर छात्र फिर भड़क गए और उन्होंने छात्रावास में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने छात्रों को गेट बंद कर वहीं रोकने का प्रयास किया। रात में करीब 250 छात्र सड़कों पर उतर आए और वह मंदाकिनी भवन होते हुए बड़ी मार्केट पहुंच गए।
यहां हंगामा करने के बाद पुलिस-प्रशासन के समझाने पर वह अपने छात्रावासों में लौट गए। जिसके बाद फिर अगले दिन छात्रों का हुजूम फिर बड़ी मार्केट पहुंचा और पूरी मार्केट को बंद करवा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और निदेशक प्रशासन डॉ. विवेकानंद ने छात्रों को समझाकर प्रशासनिक भवन बुलाया। यहां पहुंचे छात्रों ने गेट पर ही प्रदर्शन शुरू करते हुए धरना दिया। वहीं अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद छात्रों को बताया कि मामला अनुशासन समिति को भेज दिया गया है. जल्द मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को विवि के नियमानुसार दंडित किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि विवाद में जूनियर छात्रों ने बाहरी मित्रों के साथ मिलकर सीनियर छात्रों पर लाठी-डंडे और रॉड से हमला किया, जिसमें कुछ स्थानीय व्यापारी और सुरक्षाकर्मी भी शामिल बताए गए। मारपीट के बाद सीनियर छात्रों ने सुरक्षा विभाग का घेराव कर देर रात तक हंगामा किया। अगले दिन सीनियर छात्रों ने बड़ी मार्केट को बंद करा दिया और घंटाघर के पास धरना दिया।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच अनुशासन समिति को सौंप दी है, और एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि छात्रों के बीच हुए इस विवाद में फिलहाल किसी पक्ष द्वारा पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है, और अनुशासन समिति की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440