संदिग्ध परिस्थितियों में आर्मी की कोचिंग कर रहे युवक की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां आर्मी की कोचिंग कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। युवक अपने तहेरे भाईयों के किराये के कमरे में अचेतावस्था मिला। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवक की मौत जहरीले पदार्थ के खाने से हुई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से हैड़ाखान निवासी 18 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र महेंद्र सिंह यहां खेड़ा गौलापार में रहकर आर्मी की कोचिंग कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह इन दिनों अपने बद्रीपुरा में तहेरे भाईयों के साथ किराए के कमरे में रह रहा था। वह दो दिन से कोचिंग भी नहीं जा रहा था। शुक्रवार शाम नारायण का दोस्त हरीश उसे देखने बद्रीपुरा स्थित कमरे में पहुंचा तो वह हतप्रभ रह गया। कमरे में नारायण अचेतावस्था में पड़ा हुआ था। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवक की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है। मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बहरहाल युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इधर मृतक के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   सप्तपर्णी क्या है इसके उपयोग और इसके फायदों के बारे में जानते हैं
Ads
Ad
Ad
Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440