कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षायें, सोमवार को हिन्दी पेपर देख छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा सोमवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। पहले दिन सुबह की पाली में 10वीं हिन्दी का प्रथम पेपर हुआ। पेपर आसान था, जिसे देख छात्र- छात्राओं के चेहरे खिल गए। जबकि दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से 12वीं का हिन्दी का प्रथम पेपर शाम पांच बजे तक चला। हाईस्कूल में 129785 व इंटर में 113170 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए प्रदेश में 1333 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली की हाईस्कूल तथा दूसरी पाली की इन्टरमीडिएट की परीक्षा में गड़बड़ी की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -   18 अपै्रल 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका….

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो निरीक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य रूप से की हुई थी। परीक्षा के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उसमें 18 अति संवेदनशील केंद्र हैं। यहां नकल रोकने के लिए विद्यालयी शिक्षा परिषद पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की हुई है। इस बार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा 19 अप्रैल को इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान के पेपर के साथ संपन्न होगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रदेश में 1333 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिनमें सबसे अधिक 164 परीक्षा केंद्र पौड़ी जनपद में बनाए गए हैं। वहीं, चंपावत में सबसे कम 40 परीक्षा केंद्र हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440