हल्द्वानी में पेड़ से टकराई कार, दमकल कर्मी की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में शुक्रवार की देर को रामपुर रोड के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी। हादसे में कार सवार दमकल कर्मी की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। इधर सूचना मिलने पर मृतक दमकल कर्मी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार नानकमत्ता के टुकड़ी बिछुवा निवासी 30 वर्षीय नितिन राणा दमकल विभाग में फायरमैन के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में हल्द्वानी फायर स्टेशन में तैनात थे। बीते शुक्रवार को उसके दो रिश्तेदार अनुराग राणा और रिशु राणा हल्द्वानी आए थे। रात को सभी ने एक साथ खाना खाया। उसके बाद देर रात को नितिन कार से दोनों को छोड़ने रोडवेज स्टेशन की तरफ जा रहे थे। तभी मंडी बाइपास पर फायर स्टेशन से कुछ दूरी पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व फायर कर्मियों की मदद से घायलों को डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नितिन राणा को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल अनुराग व रिशु का उपचार चल रहा है। हादसे में जान गंवाने वाला युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसका छह साल का बेटा भी है। वह अपने पीछे भरे-पूरे परिवार को बिलखता छोड़ गया है। शनिवार को परिजनों के यहां पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440