होमगार्ड स्थापना दिवस पर सीएम धामी की बड़ी घोषणाएं, जवानों को मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड मुख्यालय में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड की सलामी ली और उसका निरीक्षण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स और नागरिक सुरक्षा की स्मारिका पुस्तक का विमोचन भी किया। साथ ही, दो होमगार्ड जवानों के बच्चों को राहत कोष से छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर होमगार्ड्स के लिए चार बड़ी घोषणाएं कीं, जिनमें पुलिस और एसडीआरएफ की तर्ज पर प्रोत्साहन भत्ता शामिल है।

मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स के योगदान की सराहना की
सीएम धामी ने कहा कि होमगार्ड्स के जवान हर परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। चाहे वह चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा, कुंभ मेले की व्यवस्थाएं हों या यातायात संचालनकृहोमगार्ड्स का योगदान अद्वितीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्फीले इलाकों में तैनात एसडीआरएफ जवानों की तरह होमगार्ड स्वयंसेवकों को भी प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   १८ फरवरी २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

आधुनिक सुविधाओं का निर्माण
सीएम धामी ने बताया कि राज्य सरकार होमगार्ड्स के कल्याण और उनके प्रशिक्षण के लिए कदम उठा रही है। प्रेमनगर में अत्याधुनिक इनडोर फायरिंग रेंज का निर्माण किया जा रहा है, जहां होमगार्ड्स शस्त्र प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, होमगार्ड जवानों के लिए सेना की तर्ज पर सीएसडी कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

नई सुविधाओं का ऐलान
आकस्मिक अवकाशः होमगार्ड्स को पहली बार 12 आकस्मिक अवकाश दिए जाएंगे।
महिला होमगार्ड्स को विशेष सुविधाः महिला होमगार्ड्स को प्रसूति अवकाश का लाभ मिलेगा।
वर्दी भत्ताः राजपत्रित और गैर-राजपत्रित अधिकारियों को हर साल वर्दी भत्ता मिलेगा।
अनुग्रह राशिः 60 साल की सेवा पूरी करने वाले होमगार्ड्स को कल्याण कोष से अनुग्रह राशि में 50,000 की वृद्धि की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   सूरजकुंड मेले में कुमाऊंनी हस्त कला आकर्षण का केंद्र बनी

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
9000 फीट से ऊपर तैनात होमगार्ड्स को प्रोत्साहन भत्ताः
पुलिस और एसडीआरएफ जवानों की तर्ज पर 200 रुपये प्रतिदिन का भत्ता दिया जाएगा।
प्रशिक्षित होमगार्ड्स को भत्ताः सीडीआरएफ जवानों के साथ तैनात प्रशिक्षित होमगार्ड्स को 100 रुपये प्रतिदिन का भत्ता मिलेगा।
वर्दी भत्ता हर वर्षः हर तीन साल में दिए जाने वाले वर्दी भत्ते को अब प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएगा।
अनुग्रह राशि में बढ़ोतरीः सेवा समाप्ति पर दी जाने वाली अनुग्रह राशि में 50,000 की बढ़ोतरी की जाएगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440