कांग्रेस करेगी राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर 13 मार्च को गैरसैंण में प्रदर्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। 13 मार्च से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में उत्तराखंड के बजट सत्र के दौरान राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में प्रदर्शन करने जा रहे है।

जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग कांग्रेस जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा राज्य की भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिस प्रकार से बेरोजगारों पर बर्बर लाठीचार्ज हुआ और उन्हें रोजगार देने के बजाय सरकार ने जिस प्रकार बेरोजगारों पर मुकदमे दर्ज कर उनकी आवाज को दबाने का कार्य किया है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम ही कम है साथ ही राज्य सरकार द्वारा जोशीमठ आपदा में शुरुआती दौर में प्रभावितों की अनदेखी की गई वह भी सरकार की अक्षम कार्यप्रणाली दर्शाती है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राज्य में कानून व्यवस्था तार-तार है जिसके चलते राज्य में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और राज्य सरकार शराब माफिया और खनन वासियों के साथ गठजोड़ बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें -   बीजेपी प्रदेश प्रभारी गौतम ने दिया कार्यकर्ताओं को दिया बूस्टर डोज, किया 19 दिन का टारगेट सेट

प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि राज्य में कुछ अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं चार धाम यात्रा सिर पर है और व्यवस्थाओं के नाम पर सरकार जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मोदी सरकार लगातार महंगाई को बढ़ाकर जनता पर भारी बोझ डाल रही है, उसे आम जनमानस का परेशान होना स्वाभाविक है। रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर भाजपा सरकार अपनी मनमानी कर रही है देश के बड़े उद्योगपति द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई को डुबाया गया है।

यह भी पढ़ें -   सप्तपर्णी क्या है इसके उपयोग और इसके फायदों के बारे में जानते हैं

उन्होंने कहा कि राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी भी भाजपा की उपेक्षा का दंश झेल रही है। ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि13 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस राज्य व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक विशाल प्रदर्शन और रैली कर सरकार की घेराबंदी करेगी। प्रदर्शन में संपूर्ण उत्तराखंड के कांग्रेसी भाग लेंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुंवर सजवान नीरज त्यागी दीपक भंडारी राय सिंह बिष्ट किशोरी लाल संतोष रावत संपन्न नेगी गौरव सोनवाल आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

Congress will protest in Gairsain on March 13 on the burning issues of the state

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440