अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस ने अग्निपथ योजना का विरोध तेज कर दिया है। आरोप है कि यह योजना युवाओं के भविष्य से खुला खिलवाड़ है। इसके खिलाफ कांग्रेस युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस योजना को केंद्र सरकार जल्द वापस ले। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिम्वाल के नेतृत्व में बुद्घ पार्क सत्याग्रह किया गया। प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक चले इस विरोध कार्यक्रम में वक्ताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और अग्निपथ योजना को युवाओं के लिए काला कानून बताया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने कहा कि सेना की इस नई भर्ती नीति ने सेना के जवान को एक संविदा कर्मी बना कर रख दिया है। युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है कि सिर्फ चार साल के लिए ही क्यों भर्ती की जा रही है। सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भी कम से कम 10 से 12 साल की सर्विस होती है और आंतरिक भर्तियों में उन सैनिकों को मौका भी मिल जाता है। ‘अग्निपथ योजना’ में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या यही है कि चार साल के बाद 75 प्रतिशत युवाओं को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। कहा कि इस योजना से युवाओं का भविष्य अंधकार मय हो गया है। क्योंकि कई युवाओं ने पूर्व में सेना में भर्ती दी थी, जिसमें उनके सिर्फ उनके लिखित परीक्षा या किसी का मेडिकल होना बाकी था, लेकिन उनकी भर्ती को रद्द कर दिया गया है, जो देश के युवाओं के साथ बड़ा छलावा है। केंद्र सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेकर युवाओं के हित में फैसले लेने होंगे। विमला साागुड़ी ने कहा कि सरकार की अग्निवीर योजना युवाओं को अग्नि में धकेलने जैसा है। कोई भी मातृशक्ति यह पसंद नहीं करेगी कि उनका जवान बेटा महज 4 वर्ष की नौकरी के बाद रिटायर होकर चौकीदार अथवा गार्ड की नौकरी करे। सरकार अपने हिटलर शाही रवैया को छोड़ते हुए युवाओं के हित में योजना तैयार करे। राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि अग्निवीर योजना को सरकार की युवाओं के प्रति एक नकारात्मक सोच को प्रदर्शित करता है। कहा कि आज पूरे देश का युवा हताश और निराश है। उसे अपना भविष्य अंधकार में प्रतीत हो रहा है। सरकार जनहित में अग्निवीर योजना को वापस लेकर पुरानी सैनिक भर्ती की प्रक्रिया को वापस लाए। वक्ताओं ने कहा कि इस योजना के विरोध में कांग्रेस पूरी तरह युवाओं के साथ खड़ी है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सत्याग्रह में पीसीसी सदस्य हरीश मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह बगड्वाल, एनबी गुणवंत, प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा, प्रदेश सचिव प्रकाश पांडे, सतनाम सिंह, ललित जोशी, भोला शंकर जोशी, जगमोहन सिंह चिलवाल, गोविंद सिंह बगड्वाल, संजय किरौला, महेश कांडपाल, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, शशि वर्मा, नीमा भट्ट, रत्ना श्रीवास्तव, निर्मला जोशी, कमला तिवारी, लता पांडे, भगवती बिष्ट, मुन्नी कश्यप, मयंक भट्ट, हाजी सोहेल सिद्दिकी, जगमोहन सिंह बगड्वाल, संदीप भैसोड़ा, हेमंत साहू, बहादुर सिंह बिष्ट, त्रिलोक बनौली, राजेंद्र सुयाल, राजेंद्र बिष्ट, जाकिर हुसैन, हेम पांडे, गजेंद्र गोनिया, मनोज शर्मा, मनीष पांडे, कैलाश शाह, अशोक जोशी, बीआर टम्टा, सुंदरलाल, सूरज, प्रकाश समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440