वित्त मंत्री के बयान पर विवाद जारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने सरकार पर साधा निशाना, बोली यह बात…

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर प्रदेश में राजनीतिक घमासान जारी है। भले ही मंत्री ने अपने बयान पर खेद जताया हो, लेकिन विपक्षी दल हमलावर बने हुए हैं, जिससे धामी सरकार को भी सफाई देनी पड़ रही है। इसी बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष पर तीखे सवाल उठाए।

गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री को बचाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सदन में यह कहकर कि यह राजनीति का अखाड़ा नहीं है, गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है। उन्होंने सवाल किया कि यदि विधानसभा ही जनप्रतिनिधियों के लिए अपनी बात रखने का मंच नहीं है, तो वे अपनी समस्याएं कहां उठाएंगे?

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में सनसनीः नाले में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

गोदियाल ने यह भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष खुद तो भाषण दे रही हैं, लेकिन सदस्यों को बोलने से रोक रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं के प्रचार-प्रसार की बात की जा रही है, लेकिन विपक्ष को सवाल उठाने तक नहीं दिया जा रहा।

यह भी पढ़ें -   १८ मार्च २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

गणेश गोदियाल ने संशोधित भू-कानून को लेकर भी सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने पूछा कि 2018 में जब त्रिवेंद्र सरकार ने भू-कानून को रद्द किया, तब से अब तक प्रदेश को हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा? इसके अलावा, उन्होंने सवाल किया कि उधम सिंह नगर और हरिद्वार को भू-कानून के दायरे से बाहर क्यों रखा गया है, जबकि ये दोनों जिले भी उत्तराखंड का ही हिस्सा हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440