सपने में किसी परिजन की मृत्यु देखने का क्या है मतलब, स्वर्गवासी संबंधी को सपने में देखना इस ओर करता है…

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। सपने में किसी मृत परिजन को देखना बहुत ही कॉमन सपना माना जाता है। हम सभी कभी न कभी अपने किसी मृत करीबी संबंधी या परिजन को सपनों में देखते हैं। इसके अलावा सपने में हम किसी परिजन की मृत्यु होते हुए भी देखते हैं।

सोते समय दिखने वाले हमें भविष्य को लेकर आगाह करते हैं। ये सपने हमें भविष्य में होने वाली कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का संकेत भी देते हैं. सपने में हम कुछ भी देख सकते हैं, इस पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं होता। हम अपनी इच्छा के अनुसार सपने नहीं देख सकते। हालांकि, कई सपने हमारी मौजूदा जिंदगी से जुड़े हुए हो सकते हैं। इसी सिलसिले में आज हम आपको एक बहुत ही कॉमन सपने के बारे में बताने जा रहे हैं जो कई लोगों को आते हैं। जी हां, सपने में किसी मृत परिजन को देखना बहुत ही कॉमन सपना माना जाता है। हम सभी कभी न कभी अपने किसी मृत करीबी संबंधी या परिजन को सपनों में देखते हैं। इसके अलावा सपने में हम किसी परिजन की मृत्यु होते हुए भी देखते हैं। ऐसे सपने आने पर लोग बहुत डर जाते हैं और अपने परिजन को लेकर चिंता करने लगते हैं। लेकिन, सच्चाई ये है कि सभी सपनों में ऐसा नहीं होता है। यहां हम आपको सपने में किसी परिजन की मृत्यु होने का मतलब भी बताएंगे।

  • ज्योतिषाचार्य राजेश शुक्ला जी ने बताया कि मृत परिजनों को सपने में देखना सबसे अधिक देखे जाने वाले सपनों में होते हैं। स्वप्नशास्त्र और गरुण पुराण के अनुसार मृत परिजन को सपनें में देखना बहुत महत्वपूर्ण सपना होता है। स्वर्गवासी परिजन कई बार सपनों में आकर हमें आसन्न संकट के लिए आगाह करते हैं। यदि सपने में मृत परिजन को दयनीय अवस्था में देखें तो इसका आशय है कि उनकी आत्मा अभी भी भटक रही है। यदि आपको भी ऐसे सपने आएं तो अगले ही दिन किसी गरीब व्यक्ति की मदद करनी चाहिए। यदि ऐसे सपने कई बार दिखाई देते हैं तो प्रत्येक अमावस्या तिथि को किसी भी मंदिर में जाकर “सीधा” दान करें।
  • सपने में खुश दिखने वाले परिजन देते हैं शुभ संकेत ज्योतिषाचार्य राजेश शुक्ला जी ने बताया कि सपने में किसी परिजन की मृत्यु दिखना शुभ संकेत होता है। उन्होंने बताया कि सपने में किसी परिजन की मृत्यु का मतलब है कि आने वाले वक्त में आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होने वाला है। ये शुभ समाचार किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हो सकता है। सपने में यदि कोई मृत परिजन प्रसन्नचित्त दिखें तो माना जाता है कि वे आपसे खुश हैं और आपको आशीर्वाद दे रहे हैं। इतना ही नहीं, ऐसा सपना इस ओर भी संकेत करता है कि आप जो भी काम करने की सोच रहे हैं उसमें आपको सफलता मिलेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440