हल्द्वानी में नशीलें इंजेक्शनों का कारोबार धड़ल्ले से, 50 इंजेक्शनों के साथ युवक दबोचा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले में नशे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा हैै। मंगलवार की रात को बनभूलपुरा थाना पुलिस ने 50 नशीली इंजेक्शन के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि नैनीताल जिले में नशे का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा हैं। नशे के कारोबारी क्षेत्र में रोजाना लाखों रुपये का नशे का अवैध कारोबार हो रहा है। चरस, नशीले इंजेक्शन, सुल्फा, अफीम व स्मैक की लत वाले इसे मनचाहे दामों पर खरीदते हैं, जिससे इस धंधे से जुड़े लोग मालामाल हो रहे हैं। पुलिस के ही आंकड़े नशे के अवैध कारोबार की हकीकत उजागर कर रहे हैं। पुलिस हर दिन इस अवैध धंधे के आरोप में लोगों को पकड़ रही है। खास बात ये है कि पकड़े गए आरोपी तो तस्कर थे जबकि असली सौदागर पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

यह भी पढ़ें -   सप्तपर्णी क्या है इसके उपयोग और इसके फायदों के बारे में जानते हैं

इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर जनपद नैनीताल पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान छेड़े हुए है। इसी क्रम में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने बीते मंगलवार की रात क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक को नई बस्ती के समीप संदिग्धावस्था में खड़े देखा उक्त युवक पुलिस को देख सकपका गया। पुलिस की पैनी निगाह उक्त युवक को पहचान गई और उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास से 50 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम शकील खां पुत्र हफीज खां निवासी नई बस्ती, वार्ड नं0 25 बताया।
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के अनुसार पकड़ा गया तस्कर पूर्व में भी नशीले पदार्थों की तस्करी में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर को एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल मुन्ना सिंह, भूपेन्द्र जेष्ठा शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440