सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा, किसी को भी बेघर नहीं होने देगा: सुमित हृदयेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी रेलवे अतिक्रमण मामले को लेकर पूरे देश की नजर जहां हल्द्वानी शहर में रूकी है। वहीं वनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में मंगलवार को सुनवाई के बाद विधायक सुमित हृदयेश (MLA Sumit Hridayesh) ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। कोर्ट में ठोस ढ़ंग से पैरवी की जा रही है। सर्वोच्च न्यायालय किसी को भी बेघर नहीं होने देगा। उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट में रेलवे ने 2 माह का अतिरिक्त समय मांगा है। रेलवे के दस्तावेज पूरे नहीं थे, यह बात वे पहले से ही कहते आ रहे हैं। रेलवे ने अपनी मनमानी से सीमांकन करके 78 एकड़ जमीन अपनी दिखा दी। विधायक ने कहा कि यदि असल में रेलवे की भूमि 78 एकड़ होती तो, वो मंगलवार को दस्तावेजों के साथ सुप्रीम कोर्ट में प्रमाणित करता। इससे स्पष्ट है कि रेलवे ने हाईकोर्ट में झूठ बोला है और अब उस झूठ को बचाने के लिए रेलवे समय मांग रहा है।

यह भी पढ़ें -   पहले तो ऑनलाइन गेम की लत लगाकर लाखों की रकम ठगी, अब दे रहे है धमकी, आप भी रहे सावधान…

राज्य सरकार को भी रेलवे अपनी भूमि से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका है। आरोप लगाया कि रेलवे के पास ऐसा कोई भी सबूत नहीं है जिससे ये साफ हो सके कि 78 एकड़ जमीन उसी की है। गौला में पानी का तेज बहाव होने के कारण भू-कटाव हुआ और उससे रेलवे की पटरी स्थानांतरित हुई है। ऐसे में पूर्व में जो सीमांकन किया गया है और आगे भी सीमांकन की सोची जा रही है वो भी गलत होने की पूरी आशंका हैं। सुमित ने कहा कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में उनके अधिवक्ताओं ने अच्छी दलील पेश करते हुए कोर्ट को यह भी बताया कि रेलवे दस्तावेज लाने के लिए जिस तरह से इतना समय मांग रहा है उससे स्पष्ट है कि रेलवे के पास कागजों में कमी है।

यह भी पढ़ें -   2024 में कितने सूर्य और चंद्र ग्रहण होंगे, जानें किस ग्रहण में लगेगा सूतक

Full faith in Supreme Court, will not let anyone become homeless: Sumit Hridayesh

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440