हल्द्वानी: रेलवे स्टेशन के पास लगी कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बीती देर रात हल्द्वानी के रेलवे स्टेशन के पास लगे कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने बमुश्किल इस आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के कुछ दूरी पर रखे कूड़े ढेर लगा हुआ है। रविवार की देर रात उसमें अचानक आग लग गयी। कुछ देर में आग ने अपना विकराल रूप ले लिया। चारों ओर आग से धुंध छा गया। उसी समय वहां से मोटरसाइकिल से गुजर रहे एक व्यक्ति ने जब यह मंजर देखा तो उसके होश उड़ गये। उसने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर एसओ बनभूलपुरा प्रमोद पाठक और दमकल विभाग की टीम भी वहां पहुंच गयी। बाद में पुलिस व दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। हादसे में एक दुकान भी चपेट में आयी है। दुकान के पीछे दुकानदार भी सोया हुआ था। पता चलने पर उसने भी आनन-फानन में अपनी दुकान में रखे गैस सिलेंडर और समान को बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि इस आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल आग किन कारणों से लगी है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें -   इंस्पिरेशन स्कूल के विद्यार्थियों का जे0ई0ई0 मेन में उत्कृष्ट प्रदर्शन

इधर सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस आग से किसी भी तरह का जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी हासिल की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440