विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों की धूम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के प्रति छात्रों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई रोचक और शिक्षाप्रद गतिविधियाँ आयोजित की गईं। पूरे दिन चले इस विशेष आयोजन की शुरुआत ‘स्वास्थ्य ही धन है’ विषय पर आधारित एक विशेष प्रार्थना सभा से हुई

Ad Ad

इस दौरान छात्रों ने स्वस्थ जीवनशैली को लेकर अपने विचार साझा किए। कक्षा 7 के विहान बिष्ट ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य की शपथ दिलाई, जबकि कक्षा 6 के एंकाश साह ने हेल्दी लाइफस्टाइल के महत्त्व को सरल शब्दों में समझाया। कक्षा 8 की प्रगति गोयल ने अपने विचारों के माध्यम से स्वस्थ रहने के उपायों पर प्रकाश डाला और कक्षा 12 की जानवी राणा ने जीवन में स्वास्थ्य के प्रति सजगता की आवश्यकता को रेखांकित किया।

यह भी पढ़ें -   किताब-ड्रेस डील को लेकर हल्द्वानी के नामी स्कूलों पर शिकंजा, शिक्षा विभाग का नोटिस- कहीं आपका स्कूल तो नहीं?

कार्यक्रम की श्रृंखला में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए योगा और एरोबिक्स सत्र आयोजित किए गए जिससे उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहन मिला। वहीं, नर्सरी से कक्षा 2 तक के छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे और मनोरंजक तरीकों से इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया।

शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत नाटक ने स्वस्थ और जंक फूड के बीच अंतर को प्रभावशाली ढंग से उजागर किया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों को आमंत्रित किया गया जिनमें हृदय, नेत्र, स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ शामिल थे। उन्होंने स्वास्थ्य जांच, पोषणयुक्त आहार, स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।

यह भी पढ़ें -   नींद की कमी के बढ़ते दुष्प्रभाव से मानसिक और शारीरिक सेहत को कर रही है प्रभावित

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने संतुलित जीवनशैली को अपनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए बच्चों को स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कक्षा 12 के हर्षित गौतम ने किया। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका स्मिता पंत समेत समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस मौके पर उप-प्रधानाचार्य ममता तनेजा, संजय गोस्वामी, मोहित पंत, गौरव कुमार, नीरू जोशी गोयल, रिचा वर्मा, आयुषी कनवाल, अंकिता और मुकेश सागर उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440